मण्डला 18 जनवरी 2024
रोल प्रेक्षक एवं जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता से करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। पुनरीक्षण के माध्यम से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए बीएलओ एवं बीएलए में समन्वय आवश्यक है। जिला योजना भवन में संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।
श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि बीएलओ अपने क्षेत्र का भ्रमण करें तथा जिन भी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से छूटे व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनसे नियमानुसार फॉर्म भरवाएं तथा उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। शादी होकर आने वाली महिलाओं के नाम जोड़ें। उन्होंने कहा कि जो भी फॉर्म प्राप्त हो रहे हैं उन्हें तत्काल ऑनलाईन करें। मतदाता सूची से किसी भी का नाम काटने के पूर्व दस्तावेजों से विधिवत सत्यापन सुनिश्चित करें। मृत व्यक्तियांे की जानकारी के लिए संबंधित निकायों से सहयोग प्राप्त करें। मतदान केन्द्र में लगने वाले विशेष शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। शिविर में मतदाता सूची का वाचन करें तथा प्राप्त दावा आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही करें। पुनरीक्षण के दौरान जेंडर रेशो एवं ईपी रेशो पर भी फोकस करें। रोल ऑब्जर्वर ने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहत जिले में की गई कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। तीनों विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।