लोकतंत्र में मतदान के महत्व से मतदाताओं को अवगत कराएं – श्री वर्मा

रोल प्रेक्षक ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

 

मण्डला 18 जनवरी 2024

रोल प्रेक्षक एवं जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। उन्होंने राजनैतिक दलों का आव्हान किया कि वे भी पुनरीक्षण कार्य में भागीदारी करते हुए मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करें तथा इस कार्य में सहभागिता के लिए में बूथ लेवल एजेंट को भी प्रेरित करें। श्री वर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण की गतिविधियों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्‍होंने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि वे लोकतंत्र में मतदान के महत्व से मतदाताओं को अवगत कराएं तथा प्रत्येक मतदाता को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने पुनरीक्षण कार्य के तहत जिले में किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment