रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में अबैध रेत माफियाओं के आतंक हो गया है दिन रात बेलगाम ओवर लोड डंफर ट्रेक्टर बिना रीयल्टी की रेत ढो रहे है पर ये सब जिला खनिज अधिकारी और उनके अधीनस्थ पदस्थ कर्मचारियों को ये सब नजर नही आ रहा है या कहे कि गांधी जी की हरी हरी नोटों की चमक के आगे जिम्मेदारी और कर्तव्यों पर कार्य न करते हुए आँखों मे पर्दा डाल दी है। जो कि जिले में जो स्वीकृत खदान है उससे कम और जो अबैध उसमे ज्यादा रेत निकाल रहे है नदी में बड़ी बड़ी पोखलेन जेसीबी जैसी मशीनें रात दिन नदी नालों का सीना छलनी कर रहे है पर ये सब इन जिम्मेदारो को नज़र नही आ रहा हैं। और इन नदी नालों के आसपास के ग्रामीण भी रेत चोरों के वाहनों की धमाचौकड़ी से परेशान हो चुके है पर ग़रीबो की सुनता है कौन हैं,
वही खनिज विभाग के आला जिम्मेदार घोड़े बेच कर आराम फरमा रहे है और ज्यादा दबाब आने पर छोटी मोटी कार्यवाही करके फिर ऐसे गायब होते है जैसे कि गधे के सिर से सींग वही इन रेत चोरों पर स्थानीय पुलिस थाना चौकियों के द्वारा कार्यवाही की जा रही है वही अगर सूत्रों की माने तो सबसे अधिक रेत चोरी कारोबार थाना बम्हनी और थाना घुघरी थाना भुआ बिछिया और थाना मोहगाव के अंतर्गत चल रहा है इन थानों में रेत चोरों पर मेहरबानी विभाग के द्वारा की जारी है।
वही जानकारी के अनुसार हिरदेनगर चौकी के अंतर्गत तो रेत चोरों पर आए दिन कार्यवाही की जा रही इसी तारतम्य में ओवरलोडिंग हाईवा जब्त थाना महाराजपुर पुलिस चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा दिनांक 17/01/2024 को वाहन चेकिंग प्रथम ढ़ाबा पूरवा हाईवे रोड पर चेकिंग के दौरान हाईवा वाहन क्रमांक आर.जे.-17-जीबी 0198 को रोक कर चेंक किया जो रेत खनिज भरकर परिवहन कर रहा था जिसके चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रोहित मीना पिता राजाराम मीना उम्र 25 वर्ष निवासी अखीमखेडी थाना कोतवाली जिला रायसेन का रहने वाला बताया जिसके वाहन हाईवा पर ओवर लोड होने के अंदेशा पर वाहन हाईवा क्रमांक आर.जे.-17-जीबी 0198 का तौल सतगुरू राईस मिल पर कराया हाईवा क्रमांक आर.जे.-17-जीबी 0198 की क्षमता से अधिक रेत खनिज भरकर परिवहन करना पाया गया जो आरोपी वाहन चालक का कृत्य धारा 113/194(1) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् दण्डनीय पाये जाने से कार्यवाही करते हुए जब्त कर संपूर्ण प्रकरण खनिज विभाग को भेजी गयी हैं।
03 ट्रेक्टर एवं ट्राली जब्त, 379 भादवि एवं खनिज अधिनियमों के तहत अपराध पंजीबद्ध
दिनाक 19/01/2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा 03 अलग अलग 03 टेक्टरो पर कार्रवाई करते हुए प्रत्येक के विरूद्ध धारा 379 भादवि एवं खनिज अधिनियम की धाराओं के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले 1. टेक्टर महेन्द्र बी 275 क्रमांक एमपी 51 एए 6293 व ट्राली दोनो लालरंग की ट्रैक्टर ट्राली रोक कर चेक किया गया चालक से अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रहलाद मरावी पिता सम्भूलाल मरावी उम्र 24 वर्ष साकिन सालीवाडा थाना मोहगाव का रहने वाला बताया, 2. टैक्ट्रर पावर ट्रेक 439 डीएस क्रमांक एमपी 51 एए 5427 नीले रंग का व टाली लालरंग की है ट्रेक्टर ट्राली रोक कर चेक किया गया चालक से अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम रविन्द्र मरावी पिता शिवचंद मरावी उम 25 वर्ष साकिन गढ़ी चंदावारा का रहने वाला बताया 3 टैक्ट्रर महेन्डा 575 DIXP PLUS क्रमाक एमपी 51 एए 8605 जिसमें ट्राली लगी हुई ट्रेक्टर व ट्राली का रंग लाल है रोक कर चेक किया गया चालक से अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम घनश्याम पिता भागवत दिवान उम्र 35 वर्ष साकिन गढी चंदवारा पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर जिला मण्डला का रहने वाला बताया। उक्त तीनो चोलको द्वारा ट्रैक्टर में लगी ट्राली में रेत खनिज भर कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक से वैध दस्तावेज तथा रायल्टी पेश करने कहा गया जिसने कोई दस्तावेज एवं रायल्टी पेश नहीं करने पर तिनो चालकों का कृत्य धारा 379 ताहि व खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 04/21 का दण्डनीय पाये जाने से सभी आरोपियों से वाहन ट्रेक्टर एवं ट्राली रेत खनिज भरी जप्त कर उनके विरूद्ध चौकी हिरदेनगर में धारा सदर का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया।
वही लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रसूखदारों के वाहन होने के चलते प्रशासन को कार्रवाई करने में पसीना छूट रहा है। गौरतलब है कि नगर में खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन दर्जनों की तादाद में बम्हनी थाना के सामने से फर्राटे से दौड़ रहे है वे विभिन्न गलियों में बेखौफ सरपट दौड़ रहे हैं। साथ ही इन वाहनों से जानमाल का खतरा बना रहता है। मंडला नगर और बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में पूर्व में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्रों के साथ हादसों की वजह से जिले में डंपर और हाइवा के संचालन में कुछ दिन के लिए रोक लगाई गई थी वही फिर से शुरू हो चुके हैं ओवरलोड से भारे डंपर एवं हाईवा पर आखिरकार कब तक हो पायेगी कार्यवाही या फिर स्थानीय जन केवल शिकवा शिकायत ही करते रहेंगे या फिर किसी बड़ी घटना का इंतज़ार करना होगा।