चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी पुलिस ने 5 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार…

रेवांचल टाईम्स – मंडला थाना वीजादांडी थाना अंतर्गत चौकी मनेरी में मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में,
वही जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जिला मंडला में अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाया जा रहे क्लीन स्वीप अभियान के तहत प्राप्त सुचना पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18/01/2024 को पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर चौकी मनेरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मेन रोड औद्योगिक क्षेत्र प्रवेश द्वार बोर्ड के पास मुखबिर के बताये हुलिया का के व्यक्ति जो लाल रंग की बीना नंबर प्लेट की मोटर साइकल से पीठ पर काले रंग का बैग (पीठ्ठू) रखा हुआ आता दिखा जिसे चौकी मनेरी पुलिस स्टाफ द्वारा समझदारी से घेराबंदी कर रोका गया। जिसके पास रखे काले रंग का बैग (पीठ्ठू ) की तलाशी लेने पर 04 पैकेटो में कुल 5 किलो 16 ग्राम गांजा कीमती 55,000 /- मिला। पुलिस टीम द्वारा आरोपी वारंटी पारधी पिता ग्यारंटी (गारंटी ) पारधी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना बीजाडाडी जिला मंडला के कब्जे से 04 पैकेटो में कुल 5 किलो 16 ग्राम गांजा कीमती 55,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की बिना नम्बर लिवो होण्डा कम्पनी की मोटरसायकिल कीमती 40,000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना बीजाडांडी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक वर्षा पटेल, पुलिस चौकी मनेरी प्रभारी उनि मानिक पटले, सउनि छवि लाल सूर्यवंशी, सउनि जयराम सैय्याम, सउनि मनोज सेन, प्र.आऱ. रवीन्द्र मरावी , प्र.आर. नारायण उइके, आर. कैलाश उपाध्याय, आर. प्रशांत अवस्थी, आर. अनुपम तिवारी, आर. आनंद कोरी, आर. रोहित सिंगौर, म.आर. आरती मल्लाह, म.आऱ. प्रियंका मिश्रा, म.आऱ. रूपवती उर्तेरी, म.आऱ. बीना जादौन, आर. हेमराज मर्सकोले का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Comments (0)
Add Comment