रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
जिला धनगर-पाल-गडरिया समाज संगठन एवं अखिल भारतीय पाल महासभा, छिंदवाड़ा-सिवनी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 जनवरी 2026, रविवार को एक विशाल ‘पाल समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है। यह गरिमामय कार्यक्रम परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में आयोजित होगा, जिसमें छिंदवाड़ा और सिवनी जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से स्वजातीय बंधु शामिल होंगे।
प्रमुख अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट शैतान सिंह पाल उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह , सांसद विवेक (बंटी) साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, राष्ट्रीय सचिव रविशंकर पाल एवं प्रदेश मंत्री राजेश पाल (नानाजी) सम्मिलित होकर समाज का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
आयोजन समिति के अध्यक्षों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे एकीकरण और सरस्वती पूजन के साथ होगी। इसके पश्चात लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की पूजा एवं महाआरती की जाएगी।
प्रातः 11:00 बजे: अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह।
दोपहर 12:00 बजे: समाज के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं का सम्मान व नववर्ष मिलन।
दोपहर 12:30 बजे से: विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सत्र प्रारंभ होगा।
समाज बंधुओं से अपील
जिलाध्यक्ष हरिराम पाल एवं कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र धनोरिया ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपील की है कि वे अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों के साथ निर्धारित बायोडाटा फार्म लेकर समय पर उपस्थित हों। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देना और विवाह योग्य युवाओं के लिए एक उचित मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरेश पाल, अतिराम पटेल, राम पटेल, शिवराम पाल, देवीशंकर पाल एवं समस्त आयोजन समिति व सहयोगी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।