दैनिक रेवाचल टाइम्स – जबलपुर, इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस सीनियर क्लब में दो चरणों में मनाया गया प्रथम चरण में 9 अगस्त को वृक्षारोपण आदिवासी संस्कृति एवं महापुरुषों की जीवनी पर व्याख्यान माला और दूसरा चरण 11 अगस्त दिन रविवार को मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि संजीव कुमार भोला जी विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती रचना भोला जी अतिथि कमलेश कुमार जी महाप्रबंधक एच आर के के लिखनिया संयुक्त महाप्रबंधक कार्यपालिक दंडाधिकारी वीर बहादुर सिंह धुर्वे हर्ष भटनागर जी उप महाप्रबंधक विपुल वाजपेई पी.एस. झलकी सहायक कार्य प्रबंधक जीआईएफ संतोष कुमार जी अग्रवाल पीसी राउत आदिवासी दिवस के अवसर पर संरक्षक एमएस सोय कैलाश भूमिया सुरेश कूड़ापे सहतर लाल उइके राजकुमार गोटिया राजेंद्र कुशराम प्रीतम परस्ते कार्यक्रम का मंच संचालन श्रमिक सेवा संघ अध्यक्ष एवं कार्य समिति सदस्य प्रहलाद सिंह उइके द्वारा किया गया इसके साथ ही इस अवसर पर प्यारेलाल दिवाकर कार्य समिति सचिव एससी एसटी कौंसिल अध्यक्ष हरीश चौधरी श्रीराम माझी अमित मरावी तूफान काको डिया नीलम कुर्ती मनोज मरावी प्रताप भलावी वीरेन लकड़ा सुरमुंडा हेमराज कुलस्ते मालदे मुर्मू राकेश मौर्य सीबू मुर्मू दशा मांझी विजय बालमुचू मुकंदी मरावी अश्विनी वरकडे गुलाब बरकड़े सुदीप लकड़ा नेल्सन कुजूर एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति परिवार सहित कार्यक्रम में रही अंत में मुख्य अतिथि संजीव कुमार भोला जी द्वारा स्वदेशी भाषाओं के संरक्षण के महत्व की बात करते हुए कहा गया की भाषा केवल संचार के साधन से कहीं अधिक है यह संस्कृति इतिहास और पहचान का एक जहाज है और आगे कहा कि आदिवासी समाज स्वभाव से ही कला प्रिय एवं प्राकृतिक के करीब होते हैं और इस वर्ष की थीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अंत में सभी को 9 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।