परासिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार, नकद और सट्टा पट्टी बरामद

रेवांचल टाइम्स ​परासिया|जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जुआ और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत परासिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
​मुखबिर की सूचना पर पुलिस की घेराबंदी
​पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मर्सकोले को निर्देशित किया गया था।
शनिवार, 17 जनवरी 2026 को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहे हैं।
​सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कुम्हारी मोहल्ला और टेक मोहल्ला में दबिश दी।
​पकड़े गए आरोपी और बरामदगी
​पुलिस ने घेराबंदी कर निम्नलिखित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
​जलील खान (70 वर्ष): निवासी वार्ड नं. 03, टेक मोहल्ला, परासिया।
​दुर्गेश उर्फ महंती पवार (35 वर्ष): निवासी वार्ड नं. 16, कुम्हारी मोहल्ला, परासिया।
​बरामद सामग्री: आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, डॉट पेन और कुल 1840 रुपये नगद जप्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
​कार्रवाई में शामिल टीम
​इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मर्सकोले, उपनिरीक्षक राजेन्द्र बघेल, उपनिरीक्षक रावेन्द्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक मनोज बघेल, आरक्षक सुमत कुमार धुर्वे, आरक्षक बृजलाल भलावी और आरक्षक रवि धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

Comments (0)
Add Comment