रेवांचल टाइम्स जुन्नारदेव|अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में दमुआ क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दमुआ नंदन-02 क्षेत्र की बंद पड़ी कोयला खदानों से लंबे समय से कोयला चोरी की शिकायतें सामने आ रही थीं। आरोप है कि कुछ तस्कर रातोंदिन खदानों से कोयला निकालकर प्रति ट्रॉली 5 से 7 हजार रुपये में बेच रहे थे।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम कामिनी ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायण सिंह से चर्चा की। कलेक्टर से उचित दिशा-निर्देश प्राप्त होने के पश्चात एसडीएम ने दमुआ नायब तहसीलदार मसराम एवं राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान वेकोलि विभाग के सहयोग से जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से खदानों में बने गड्ढों को भरवाया गया, जिससे अवैध रूप से कोयला निकालने का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय कोयला तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस अवैध गतिविधि में शामिल तस्करों, उनके सहयोगियों तथा कथित संरक्षण देने वालों की जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है। प्रशासनिक स्तर पर आगे की जांच और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
क्षेत्र में एसडीएम कामिनी ठाकुर की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई की आमजन व जागरूक नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस कदम से अवैध कोयला तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा और शासन-प्रशासन की सख्ती का संदेश जाएगा।