दैनिक रेवांचल टाइम्स बिछिया (मंडला)। भूआ-बिछिया बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित सिलगीवाला ज्वेलर्स पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दुकान द्वारा बिना साहूकारी लाइसेंस के लंबे समय से गिरवी के नाम पर सूदखोरी किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं।
सूचना मिलते ही सोनाली देव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिछिया ने पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान दुकान में गिरवी का लेन-देन चलता हुआ पाया गया—कुछ लोग जेवर गिरवी रखने आए थे, जबकि कुछ अपने गिरवी रखे जेवर छुड़ाने पहुंचे थे।
जांच में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जेवर, दस्तावेज़ और अन्य साक्ष्य मिले। साथ ही लैपटॉप में गिरवी लेन-देन का डिजिटल रिकॉर्ड पाया गया, जिसे पुलिस ने पंचनामा बनाकर जप्त कर लिया है। जप्त सामग्री फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है।
प्रशासन के अनुसार, आरोपी द्वारा ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मनमाना ब्याज वसूला जा रहा था। आरोप है कि सूदखोरी के लिए जेवर, ब्लैंक चेक, संपत्ति के कागज़ और वाहनों के दस्तावेज़ तक गिरवी रखवाए जाते थे। एसडीएम ने मौके पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए आगे की वैधानिक प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध सूदखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।