मेरा लगातार जनसुनवाई में जाना लोगों की समस्या निदान नहीं होने वाले लोगों से मिलना उनकी कई बार की समस्या क समाधान ना होने पर मेरा अधिकारियों से मिलना! मेरा यह तरीका शायद अच्छा नहीं लग रहा!!
पर जब तक समस्या होगी मैं जनसुनवाई में अपने साथियों के साथ जाऊँगा! मुझे कोई नहीं रोक सकता क्योंकि जन समस्य के समाधान के लिए जाता हूँ। लोगों की आवाज़ उनका विश्वास बनकर जाता हूँ। यही मेरी ज़िम्मेदारी है!
मैं प्रशासन के किसी काम में अवधान नहीं करता किसी से कोई विवाद नहीं। फ़िर मुझे क्यों टोका जाता है समझ से परे है जिस दिन प्रशासन सभी के साथ न्याय करने लगेगा मेरा जाने का कोई औचित्य नहीं!
आज की सुनवाई में कई समस्याएं
#जनसुनवाई मैं #शराबबंदी को लेकर #रामबाग #सकवाह की #महिलाओं का #प्रदर्शन! #अवैध #शराब बिक्री से परेशान ! कई बार #आबकारी और #पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही!
कई लोगों की मौत !
#सरपंच भी इस #विरोध में शामिल!
#मंडला #पवित्रनगरी के बाद भी उसकी कोई परवाह नहीं!