श्रीराम मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर होंगे विविध आयोजन

 

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित शहर के हृदय स्थल में स्थित श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में माता सरस्वती एवं महासंत श्रीरामदास चौबे बाबा के अवतरण दिवस के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल सोनी एवं सचिव सतीश दुबे लाला ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे पूजन एवं हवन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री द्वारा जनेऊ संस्कार कराया जाएगा। दोपहर पश्चात महिला मंडलों द्वारा रामायण मंडल द्वारा रामायण पाठ भजन एवं हल्दी कुम कुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शाम 06 भंडारा का आयोजन होगा जबकि रात्रि 08 बजे से विद्यार्थी रामायण मंडल द्वारा रामायण एवं भजन का कार्यक्रम भी किया जाएगा। श्रीबडी माता मंदिर ट्रस्ट, श्रीरामलीला मंडल, श्रीसत्यधर्म मण्डल ट्रस्ट, भुजलिया उत्सव समिति,चैतन्य नवयुवक मंडल,गप्तू उस्ताद व्यायाम शाला, चौबे बाबा भक्त परिवार, चौड़ागढ़ पंच कमेटी, बालाजी सेवा समिति सहित क्षेत्र की सभी समितियों ने सभी क्षेत्रवासियों एवं नगर के धर्म प्रेमी बंधुओं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहभागिता की अपील की है।

Comments (0)
Add Comment