दैनिक रेवांचल टाईम्स – मंडला, 21 जनवरी 2026 शिक्षित और हुनरमंद होने के बावजूद सही अवसर मिलना हर युवा के लिए एक चुनौती होती है। कुछ ऐसा ही संघर्ष मोहित यादव के जीवन में भी था। उनमें मेहनत करने का जज़्बा था, कौशल था और आगे बढ़ने की चाहत भी, बस जरूरत थी तो एक ऐसे मंच की, जो उन्हें सही दिशा दे सके और उनकी प्रतिभा को पहचान दिला सके।
जब मिला अवसर, तो बदल गई किस्मत
मोहित यादव बताते हैं कि जब उन्हें महा युवा संगम रोजगार मेले की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा अवसर माना। उन्होंने तुरंत इस आयोजन में भाग लिया और विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करने का मौका पाया।
साक्षात्कार ने बढ़ाया आत्मविश्वास
रोजगार मेले में हुए साक्षात्कार की प्रक्रिया ने न सिर्फ उनकी प्रतिभा को निखारा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई मजबूती दी। सही मार्गदर्शन, मेहनत और लगन का परिणाम यह रहा कि मोहित यादव का चयन पीथमपुर स्थित वॉल्वो आईसर कंपनी में हो गया। मंडला में आयोजित इस रोजगार मेले में उन्हें कैबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके द्वारा ऑफर लेटर दिया गया।
नई नौकरी, नई शुरुआत
इस चयन ने श्री मोहित के सपनों को नई उड़ान दी और उनके भविष्य को एक मजबूत आधार प्रदान किया। आज वे अपने रोजगार को लेकर बेहद उत्साहित हैं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
मोहित यादव कहते हैं महा युवा संगम रोजगार मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने का सशक्त माध्यम है। श्री यादव युवाओं को सशक्त बनाने वाले इस सराहनीय आयोजन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।