जनजातीय महोत्सव बना सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक समरसता का सशक्त मंच

**

*प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ा सांसद बंटी विवेक साहू*

*आदिवासी भवन निर्माण हेतु सांसद निधि से 25 लाख की घोषणा*

*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*

*जितेन्द्र अलबेला*
सर्व आदिवासी समाज, छिंदवाड़ा के तत्वावधान में शहर के ऐतिहासिक बादल भाई संग्रहालय परिसर में आयोजित जनजातीय महोत्सव, आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह के अंतर्गत पूर्व में घोषित सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। यह आयोजन जनजातीय समाज की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और युवा सहभागिता का सशक्त उदाहरण बना।
महापौर अहके ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनजातीय समाज की परंपराएं, रीति-रिवाज और सांस्कृतिक विरासत नई पीढ़ी तक सुरक्षित रूप से पहुंचती है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन सामाजिक समरसता और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।उन्होंने उपस्थित का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में आने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
आगे महोत्सव को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा–पांढुर्णा सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज जनजातीय समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय है।
इस अवसर पर सांसद ने आदिवासी समाज के भवन निर्माण हेतु सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर समाज को बड़ी सौगात दी।
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहके ने कहा कि जनजातीय महोत्सव समाज को उसकी जड़ों से जोड़ने का माध्यम है। ऐसे आयोजनों से जनजातीय परंपराएं, रीति-रिवाज और सांस्कृतिक पहचान नई पीढ़ी तक सुरक्षित रूप से पहुंचती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम छिंदवाड़ा आदिवासी समाज के सांस्कृतिक संरक्षण, सामाजिक उत्थान और युवाओं को सकारात्मक मंच प्रदान करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
महोत्सव के अंतर्गत आयोजित आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन में छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए विवाह योग्य युवक-युवतियों ने सहभागिता कर अपना परिचय दिया। इसे सामाजिक समरसता और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया गया। इसके पश्चात समाज के वरिष्ठजनों, विशिष्ट अतिथियों एवं प्रतिभाशाली युवक-युवतियों का सम्मान किया गया।
संध्या काल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंपरिक जनजातीय नृत्य, लोकगीत एवं वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध भजन गायक अमित धुर्वे (बागेश्वर धाम) की भक्तिमय प्रस्तुति एवं विश्वविख्यात कलाकार सूर्यभान मरावी की अद्भुत कला ने कार्यक्रम को विशिष्ट पहचान प्रदान की।
कार्यक्रम को पूर्व राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उइके, सांसद बंटी विवेक साहू, महापौर विक्रम अहके सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। सांसद साहू ने सफल आयोजन के लिए महापौर अहके एवं सर्व आदिवासी समाज को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर होते रहना चाहिए, जिससे समाज की प्रतिभाओं को मंच और सम्मान मिल सके।
*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे*
भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री मोनिका बट्टी, मप्र रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एस.एस. कुमरे, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरपाल इवनाती, नानाभाई मोहोद, अगनशाह उइके, बालाराम परतेती, महेश सराठी, राघवेन्द्र शाह उइके, सूर्यभान मरावी, डिप्टी कलेक्टर विक्रम देव सरेयाम, डीएसपी जयंत परतेती, सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम, बंटी वाडिवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, मनोज कुशवाहा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, विश्वेंद्र सिंह बैस, अतिश ठाकरे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment