दैनिक रेवाँचल टाईम्स – सिवनी, क्षेत्रीय विधायक योगेंद्रसिंह(बाबा) ने धूमा को तहसील बनाने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने कार्यवाही करते हुये सचिव मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग अरेरा हिल्स भोपाल को सीएम मानिट क्रमांक 6872/CMS/PUB/2025, दिनांक 11/12/2025 प्रकरण भेजा जिसमे आयोग ने राजस्व विभाग से जानकारी माँगी है। जिससे धूमा क्षेत्र की जनता में हर्ष हैं और बिधायक योगेंद्रसिंह की हर गांव में प्रशंसा हो रहीं हैं।धूमा तहसील बनती हैं तो क्षेत्र की जनता जो छोटे छोटे काम के लिये लखनादौन जाती हैं और उन्हें आर्थिक एवं समय की हानि होती हैं बो बचेगा साथ ही धूमा आदिवासी बहुल ग्राम का बड़ा कस्बा हैं और यह पूरे क्षेत्र का सेंटर पाइंट हैं क्षेत्र की जनता की मांग के अनुरूप बिधायक योगेंद्र सिंह काम कर रहें क्षेत्र की जनता भी मुख्यमंत्री जी से अपील करती हैं कि धूमा को तहसील बनायी जाये।