दैनिक रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिले में रसोईया उत्थान संघ समिति के बैनर तले एम.डी.एम रसोईयों की आवश्यक बैठक बीजाडांडी के मंगलभवन में आयोजित की गई। संगठन के संस्थापक पी.डी.खैरवर ने बताया है,कि बैठक में नियमित रोजगार और वेतन बढ़ाने सहित जून महीने का भी वेतन दिए जाने की मांग के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। नियमित रोजगार, गर्मियों के अवकाश के दौरान मानदेय पर कटौती न किया जाए,जून के महीने का मानदेय भी दिया जाए,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देते हुए उचित वेतन और शासकीय सुविधाएं दे जैसी मांग रसोईये वर्षों से करते आ रहे हैं।इन मांगों पर जल्द ही निर्णय नहीं लेने की स्थिति में संविधानिक तरीके से जनांदोलन करने के लिए विवश होने की भी चेतावनी सरकार को दी गई है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कुंवर सिंह मरकाम का कहना है,कि हम मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम जैसे सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जमीनी स्तर का काम करते आ रहे हैं। जयंती अहिरवार का कहना है,कि उनका पूरा समय इसी काम में जाया करता है। जिसके बदले उनको दिया जाने वाले चार हजार रुपए मासिक मानदेय से उनका स्वयं का खर्चा भी पूरा नहीं होता है। जल्द ही मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।संगठन के पदाधिकारी और सदस्य जगह-जगह बैठकों का आयोजन करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रयास करेंगे।