धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश : पदमी के हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

दैनिक रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के पदमी क्षेत्र के खड़देवरा चौराहा में आयोजित हिंदू सम्मेलन ने सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का विराट संदेश दिया। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति, उपखंड पदमी खड़देवरा चौराहा द्वारा आयोजित यह सम्मेलन पूरे क्षेत्र के लिए आस्था, संस्कार और समरसता का उत्सव बन गया।

अनंत श्री विभूषित धर्मसम्राट श्रीमद् जगद्गुरु स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न इस आयोजन को विशेष आध्यात्मिक गरिमा प्राप्त हुई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया।

सम्मेलन में प्रदेश की केबिनेट मंत्री संपतिया उईके की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विशेष रूप से दर्शक दीर्घा में मातृशक्तियों के साथ बैठकर कार्यक्रम का अवलोकन किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का उत्साहपूर्वक आनंद लिया, जो सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश बना।

कार्यक्रम के दौरान संगीतमय श्रीराम भजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, वंदे मातरम, श्रीराम स्तुति तथा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। स्थानीय बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को संपतिया उइके, संदीप सिंह सहित अन्य सदस्यों द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभाओं का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।
वही समापन अवसर पर भारत माता की भव्य आरती की गई, जिसमें संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का भाव प्रकट किया। आयोजन की सफलता में स्थानीय नागरिकों, स्वयंसेवकों और आयोजन समिति का सराहनीय योगदान रहा।

Comments (0)
Add Comment