*शारदा चौक में निगम का प्रहार: नाली पर अवैध कब्जा करने वाले 15 मकानों पर चला बुलडोजर

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ाशहर के वार्ड नंबर 23, पुराना चांद नाका स्थित शारदा चौक में गुरुवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की। वर्षों से नाली पर कब्जा जमाए बैठे 15 रसूखदारों के अवैध निर्माण को निगम के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई से न केवल जल निकासी का मार्ग प्रशस्त हुआ, बल्कि क्षेत्रवासियों को दूषित पानी की समस्या से भी मुक्ति मिली।
*​शिकायतों के बाद जागा प्रशासन*
स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से शिकायत की जा रही थी कि नाली पर पक्के चबूतरे और बाउंड्री वॉल बनने के कारण जल निकासी पूरी तरह ठप हो गई थी। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब नाली के भीतर पाइपलाइन फूट गई और लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम आयुक्त ने तुरंत अतिक्रमण निरोधक दस्ते को कार्रवाई के निर्देश दिए।
*​भारी विरोध के बीच हटा अतिक्रमण*
गुरुवार सुबह जब जेसीबी मशीनें शारदा चौक पहुंचीं, तो हड़कंप मच गया। निगम की टीम ने बिना किसी दबाव के नाली के ऊपर बने पक्के निर्माणों को ढहाना शुरू किया। कार्रवाई के तुरंत बाद बंद पड़ी नालियों की सफाई की गई, जिससे वर्षों से जमा गंदगी और पानी का बहाव बहाल हो सका।

Comments (0)
Add Comment