जितेन्द्र अलबेला
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘खेलो मध्यप्रदेश’ अभियान के अंतर्गत जबलपुर में संपन्न हुई संभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने अपने रैकेट से सफलता की नई इबारत लिखी है। जिले के बालक वर्ग ने जहाँ ‘विजेता’ का खिताब अपने नाम किया, वहीं बालिकाओं ने ‘उपविजेता’ बनकर जिले का गौरव बढ़ाया। अब ये सितारे ग्वालियर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुंकार भरेंगे।
*मैदान पर छिंदवाड़ा का दबदबा*
जबलपुर में आयोजित इस कड़ी प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों का कौशल देखने लायक था।
बालक वर्ग (विजेता) भाविक, भविष्य, पार्थ, आलोक और राजवीर ने अपनी फुर्ती और सटीक स्मैश से विरोधियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग (उपविजेता) जहान्वी, तनिष्का, लक्ष्मी, अदिति और संचारिका ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता खिलाड़ियों का भव्य सम्मान
खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गुरुवार को स्थानीय बैडमिंटन हॉल में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला खेल अधिकारी के.के. चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान कोच जावेद खान, तरुण विश्वकर्मा, राकेश चौरसिया और मानित सोनी ने खिलाड़ियों को उनकी मेहनत के लिए सराहा।
”हमारे खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। ग्वालियर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हमें इनसे पदक की पूरी उम्मीद है।” जावेद खान, सचिव, जिला बैडमिंटन संघ
*ग्वालियर के लिए कस ली कमर*
कोच जावेद खान ने बताया कि संभाग स्तर पर चमकने के बाद अब ये चयनित खिलाड़ी आगामी दिनों में ग्वालियर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा और जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मान समारोह के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और अभिभावक मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।