दिया स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने का संदेश किया श्रमदान
रेवांचल टाइम्स मंडला भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा देश के क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर भारत माता मंदिर बड़ी खैरी कंपोस कालोनी में श्रमदान कर मनाया।यह मंदिर का निर्माण सामाजिक संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला तथा स्थानीय ग्राम वासियों के प्रयास और पूर्व विधायक देव सिंह सैयाम विधायक निधि तथा स्थानीय सहयोग से कराया गया है मंदिर में सेवा और धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं आज भागीरथ सेवा विकास परिवार समिति के सदस्यों द्वारा बड़ी खेरी कंपोस भारत माता मंदिर पर जाकर मंदिर पर धुलाई सफाई पुताई और आस पास के कचड़े को साफ़ किया गया।
श्रमदान उपरांत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को याद किया गया।आज के विशेष अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत मैं स्वच्छता और स्वस्थ के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें स्थानीय लोगों स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न प्रकार की बातें से समझाइए दी गई।इस अवसर पर पुताई सामाग्री का सहयोग सामाज सेवी प्रशांत सिंधिया, इंद्रेश बब्बल खरया सुखविंदर सिंह सेरी अनील मिश्रा द्वारा दिया गया तथा श्रमदान में अपनी सेवा बीएसवीपी अध्यक्ष डॉ अजय वंशकार, दुर्गेश चौधरी, साहिल लहोरिया, सागर तिवारी, अरबिंद बरमैया, रोहित यादव, पंकज बरमैया सौरभ राजपूत तथा स्थानीय ग्राम के युवा उपस्थित रहे।