*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज हो गया है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को आबकारी संयुक्त दल ने जामई वृत्त के अंतर्गत आने वाले होटल-ढाबों पर अचानक दबिश देकर हड़कंप मचा दिया।
कार्यवाही के दौरान इकलहरा टोल प्लाजा के पास स्थित टोल हवेली ढाबा और चंदू ढाबा सहित जग्गा, अप्पू, अंबिका और ईगल जैसे प्रसिद्ध भोजनालयों की सघन तलाशी ली गई। टीम ने मौके से कुल 12 बल्क लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त की है। मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 36 के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।