रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण रखने और निर्भीक होकर मतदान करने के संकल्प के साथ शुक्रवार को जिले भर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्य गरिमामय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक स्वर में धर्म, जाति और प्रलोभन से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करने का प्रण लिया। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण शासन के निर्देश पर यह कार्यक्रम 23 जनवरी को ही आयोजित किया गया।
*इनकी रही मौजूदगी*
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत पी. राजोदिया सहित कलेक्ट्रेट के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।