वाहन चालक कल्याण संगठन मध्य प्रदेश का गठन आज मैहर जिले के अमरपाटन

रेवांचल टाईम्स – मैहर, वाहन चालक कल्याण संघ और ड्राईवर समाज पार्टी ने आज सोमवार को मैहर जिले के अमरपाटन के पढ़हा NH 30 के बगल से सभी ड्राइवर अपने मान सम्मान पर अधिकार के लिए एक होने जा रहे हैं बातचीत में कहा कि वो सभी मिलकर वाहन चालकों के हित की लड़ाई लड़ने को सड़क पर उतरेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश के शोषित, वंचित एवं असहाय समाज के पिछड़े, अल्पसंख्यक व दलित एवं ड्राइवर समाज के लोगों की विभिन्न समस्या को ध्यान में लाते हुए केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को भंग करने वाले माफियाओं का जनता द्वारा हिसाब लिया जायेगा।

बोले कि प्रत्येक राज्य के सीमाओं पर वाहन चालकों को लूटने का कार्य किया जा रहा है उसको ड्राइवर समाज पार्टी द्वारा तत्काल रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा। रोड पर एक्सीडेन्ट में मरने वाले वाहन चालकों के परिवार जनों को पच्चीस लाखा रुपए की मदद उनके लाइसेंस पर बीमा का प्रावधान किया जायेगा। इसमें दो पहिया वाहन चालक हो अथवा कोई भारी वाहन चालक हो। वाहनों का प्रदूषण पेपर समाप्त किया जाये जिससे वाहन मालिकों के साथ हो रही लूट पर लगाम लगाया जाये। अनाथ बच्चों के शिक्षा एवं भोजन की व्यवस्था सरकार को कक्षा 12वीं तक निशुल्क करने का कार्य किया जाये। संविदा पर कार्यरत लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा।

पेट्रालियम एम्बुलेंस, और बस चालकों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले। आगे कहा कि वाहनों पर लगने वाले दोहरे टैक्स को एकल टैक्स में परिवर्तित किया जाये चाहे यह टोल टैक्स अथवा रोड टेक्स।

ड्राइवर के देहान्त के उपरान्त उसकी पत्नी को 10 हजार रुपए प्रतिमाह विधवा पेंशन का प्रावधान किया जाये।

ड्राइवर के एक्सीडेंट होने पर देहांत के ऊपर उसके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाए

राष्ट्रीय स्तर पर ड्राइवर को सहयोग में हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए ताकि उसके साथ हो रहे सोशल भ्रष्टाचार जुर्म से बचने के लिए सरकार की तरफ से नए नियम के तहत कानून लागू करें ताकि ड्राइवर को न्याय व सहायता प्राप्त हो सके।

ड्राइवर के लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद ड्राइवर को ₹5000 प्रतिमाह वृद्धा पेंशन देने का प्रावधान किया जाए।

जीस ड्राइवर के पास घर नहीं है उसे ड्राइवर को गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना आवास जी ड्राइवर के पास घर में जमीन दोनों नहीं है उसके सरकारी कॉलोनी आवास उपलब्ध कराने की कृपा करें।

वाहनों की ऑनलाइन चालान की व्यवस्था समाप्त किया जाए इससे आम जनता व ड्राइवर भ्रष्टाचार का शिकार हुए

मार्च 2020 में कोविड-19 को देखते हुए देश की आर्थिक स्थिति खराब होने से जनता की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है जो भी एमबी एक्ट के तहत वाहनों पर कानूनी कार्रवाई हुई है उन्हें दोष मुक्त कर उनके वाहन स्वामी को सौंप दिया जाए मार्च 2020 से फरवरी 2023 तक जो भी ऑनलाइन चालान हुआ है उसे सरकार द्वारा वापस लिया जाए।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे कई प्रदेशों से आए हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ड्राइवर समाज पार्टी के सुरेश चंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद गौतम, राष्ट्रीय महासचिव आलम चौधरी, कृष्ण कुमार पाल, जहांगीर साह, अरविंद यादव, बाबूलाल यादव ड्राइवर संघ के अध्यक्ष प्रेम लाल यादव, राजेंद्र यादव, कालिका प्रसाद यादव, अमृत लाल यादव, अनिल सिंह, रमेश परमार सहित हजारों की संख्या में ड्राइवर रहे मौजूद।

Comments (0)
Add Comment