सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन और समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर श्री मिश्रा

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 4 नवंबर 2024

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी जिलाधिकारी सीएम हेल्पलाईन और समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों को नियमित रूप से फॉलो करें। प्रत्येक प्रकरण का निर्धारित समयावधि में सकारात्मक निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम तथा सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 50 से अधिक दिनों से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर फोकस करें। राजस्व, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, खाद विभाग तथा नगरीय निकायों में लम्बित प्रकरणों की संख्या अधिक है, संबंधित अधिकारी प्रकरणों का निराकरण अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें। कलेक्टर ने निम्न गुणवत्ता एवं नॉन अटेंड शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को नोटिस जारी, सीएम हेल्पलाइन नोडल का एक दिन का वेतन काटने तथा प्रति शिकायतों पर 100 रूपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सीपी ग्राम के प्रकरणों को भी प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर ने कलेक्टर न्यायालय, उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण, मण्डला गौरव दिवस, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जनमन योजना, अंतर्विभागीय बिंदुओं, नर्मदा महा आरती, अनुकंपा नियुक्ति, लम्बित भूमि आवंटन, पीएम किसान के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Comments (0)
Add Comment