आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने जी जान से जुटें युवा : कुलगुरु प्रो. वर्मा

रेवांचल टाईम्स – रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान में फे्रशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान में आयोजित फे्रशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने अपने उद्घाटन भाषण में नए छात्रों को संस्थान में अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता, व्यक्तिगत विकास और सामुदायिक जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को आत्म निर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए जी-जान से जुटना चाहिए। इसके लिए स्वरोजगार की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान में बीवोक मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (एमएलटी) के छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों हेतु फ्रेशर एवं सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में विवि कौशल विकास संस्थान के निदेशक प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही रास्ता चुनने, उचित मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनल दुबे एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अजय मिश्रा ने किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां-नम आंखों से हुई विदाई।
आयोजन के द्वितीय चरण में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कल्पना और कौशल को प्रदर्शित करते हुए रचनात्मक प्रस्तुतियों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की। इसमें सर्वप्रथम नए छात्रों के बैच ने अपना परिचय दिया वहीं सीनियर छात्रों ने संस्थान के अपने अनुभव एवं कार्यानुभवों को सभी के साथ शेयर किया गया। इस बीच जूनियर एवं सीनियर छात्रों ने गीत, संगीत एवं नृत्यों के बीच विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जेबा फातिमा,आयुष सिंह,नवीन,योगेश,विशांत,रिया रजक,पुष्पा,नागेंद्र,साक्षी गुप्ता,शिल्पा सिंह,जसवंत राठौर,चंदन उपाध्याय,राहुल,सेवंती गुप्ता,एकता,मोनिका गौतम,रचना मिश्रा,सोनिया कुशवाहा,डोली,गीतांजलि,पिंकी डेहरिया आदि दीं।
वही इस कार्यक्रम में डॉ अजय मिश्रा,डॉ मीनल दुबे,कुमारी प्रियंका सिंह,सम्राट बोस,डॉ हरीश यादव,डॉ रेणु पाठक,डॉ दिव्या सिंह, डॉ रोहित पांडे,डॉ धीरेंद्र मौर्या,डॉ श्वेता तिवारी,डॉ संस्कला पटेल,डॉ तरुणा राठौर,डॉ जावेद खान,डॉ राजुल अग्रवाल,

Comments (0)
Add Comment