रेवांचल टाईम्स – सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर कल सिहोरा विधायक और जबलपुर सांसद भी एक साथ हो लिए।सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के साथ भाजपा कार्यालय जबलपुर में हुई बैठक में सांसद आशीष दुबे ने सिहोरा को जिला बनाए जाने का समर्थन करते हुए घोषणा की कि वे सिहोरा विधायक के साथ स्वयं मुख्यमंत्री से मिल सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग करेंगे।
विदित हो कि सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के संयोजक पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने पांच नवंबर को समिति के सदस्यों के साथ सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े से उनके सिहोरा स्थित कार्यालय में बैठक की थी।बैठक के बाद विधायक और सांसद की बीच हुई बातचीत में जबलपुर में बैठक का निर्णय लिया गया।कल बुधवार को सैकड़ो की संख्या में भाजपा,कांग्रेस,बसपा,आप और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सिहोरा जिला के लिए एक बैनर के नीचे साथ हो सांसद के साथ बैठक में शामिल हुए।
सांसद विधायक ने दिलाया विश्वास –
जबलपुर बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में जैसे ही समिति के संयोजक और पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने सिहोरा जिला के पक्ष में अपनी बातें बैठक में रखी सभी सदस्यों ने ताली बजाकर उसका समर्थन किया ।सांसद आशीष दुबे ने कहा कि उनका गांव पड़रिया भी एक समय सिहोरा तहसील के अंतर्गत आता था वे आज भी स्वयं को सिहोरा का ही मानते हैं। सिहोरा को बहुत पहले जिला बन जाना चाहिए था। आज उनका सौभाग्य है कि वह इस हेतु कुछ कर पाएंगे ।उन्होंने सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े को साथ लेकर सिहोरा को जिला बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास करने का सभी को वचन दिया।बैठक में मौजूद कांग्रेस और अन्य दलों के सदस्यो ने कहा कि उनके लिए पहले सिहोरा है फिर पार्टी।सभी ने एक साथ मिलकर लक्ष्य को पाने का संकल्प लिया।
जबलपुर में हुई इस बैठक में समिति के अंकित तिवारी,बिहारी पटेल,राजेश दाहिया,शिशिर पांडे,अमोल चौरसिया,राजा मोर,पुष्पराज बघेल,राजेश चौबे,बाबा कुरैशी,नीरज पांडे,अरुण जैन,अनुपम सराफ,नीलू बाजपेई,एकता तिवारी,अनिल जैन,,कृष्ण कुमार कुररिया, एम एल गौतम,मामा कुररिया,माधव मिश्रा,प्रदीप दुबे,शैलेंद्र दुबे,संतोष राय,,विभोर जायसवाल,नीतू पंजाबी, बेटू शर्मा,,रामजी शुक्ला,नवीन शुक्ला,सुशील जैन,संतोष पांडे,रमेश पटेल, रिंका यादव,आशीष तिवारी,अनिल पिल्ले,सियोल जैन,नत्थू पटेल,नीतू पंजाबी,सुशील दुबे,रमेश पटेल,संदीप त्रिपाठी,सुशील काछी सहित सैकड़ों समिति सदस्य मौजूद रहे।