सीएम हेल्पलाइन में भारी गोलमाल शिकायत को मांग में तब्दील कर बंद करने की हो रही कोशिश…. फर्जी निराकरण से शिकायतकर्ता परेशान

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जन समस्याओं के निराकरण के लिए जो भी कार्यक्रम शासन प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहे हैं लगभग सभी कार्यक्रम असफल हो रहे हैं जनसुनवाई कार्यक्रम और सीएम हेल्पलाइन से समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है गोलमाल तरीके से निराकरण करके निराकरण की औपचारिकता पूरी की जा रही है इस संबंध में शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही किसी तरह की कोई दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है यही वजह है कि शासन प्रशासन के अधिकारी फर्जी निराकरण करके सीएम हेल्पलाइन में भारी गोलमाल कर रहे हैं मामला लोक स्वास्थ्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का बताया जा रहा है पीएचई विभाग नैनपुर द्वारा सही निराकरण नहीं किया जा रहा है मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन नहीं किया गया है और न किया जा रहा है सही तरीके से पूरा काम नहीं कराया गया है नल कनेक्शन नहीं करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही भी नहीं की जा रही है सीएम हेल्पलाइन में जवाब भेजा जा रहा है कि यह शिकायत नहीं है मांग है और काम पूरा कर दिया गया है जबकि सच्चाई है कि काम अभी भी यहां पर अधूरा पड़ा हुआ है और प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन नहीं किया गया है पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो रही है पाइपलाइन सही तरीके से नहीं बिछाया गया है पानी टंकी के निर्माण में गड़बड़ी की गई है इसके अलावा जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी कामों में यहां पर भारी गड़बड़ी की गई है और शासन प्रशासन के अधिकारी यहां पर शिकायत करने के बावजूद भी सही जांच नहीं कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं कर रहे हैं सीएम हेल्पलाइन में गलत जानकारी भेजी जा रही है शिकायत को मांग बताकर बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जन अपेक्षा है तत्काल जांच कराई जाए और सभी संबंधित दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जावे।

Comments (0)
Add Comment