नैनपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

रेवांचल टाईम्स मंडला – शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जे एस उर्वेती के मार्गदर्शन एवं राहुल विश्वकर्मा के संयोजन में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में किया गया, इस रक्तदान शिविर में चार छात्राओं एवं 15 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक,5 एनसीसी कैडेट्स ने 4 चार गणमान्य नागरिक एवं डॉ संजीव सिंह ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शबनम वरकडे रेड रिबन क्लब अध्यक्ष जयंत झरिया सीनियर अंडर ऑफिसर राजू परते ,संयोगिता झरिया ,राहुल आर्मों, कमल सिंह सिंगराम, मनेश्वर तेकाम, दीनानाथ सूर्यवंशी, नवीन दास, सौरभ मर्सकोले, प्रकाश कुमार मसराम, गिरीश मरावी, सुजल ठाकुर, पलाश भोर, गोपाल भोरिया, दीपेश मिश्रा, नागेश जांघेला, मनीष ठाकुर, सुमन रजक, विशेष स्वयंसेवक प्रवीण ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नायक रविंद्र यादव, अरुण राज,आशीष झारिया, डॉ संजीव सिंह, उपेंद्र कुमार तोमुल्खंडे ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 29 यूनिट का रक्तदान किया गया।रक्तदान के लाभ ट्राइग्लिसराइड्स को साफ करने में मदद करता है, हृदय संबंधी दुर्घटनाओं और दिल के दौरे की संभावना कम हो जाती है। यह शरीर की ताज़ा रक्त कोशिकाओं के उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है। रक्त में लौह के स्तर को संतुलित रखता है। रक्तदान शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव चावला एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त वॉलिंटियर ने आयोजन का सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारीयों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने मिलकर रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनानें में अपना योगदान दिया ।

Comments (0)
Add Comment