खेल खूद के आयोजन में शामिल होकर बच्चों नें की शिरकत प्राथमिक, माध्यमिक,और हाईस्कूल के अलावा हायरसेकेंडरी स्तर के बच्चों नें लिया भाग

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला-अंजनिया सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला के पत्र क्रमांक/क्रीड़ा 5920 के परिपालन में संकुल स्तर पर विद्यालयो में खेलखूद की गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी उक्त क्रम में संकुल केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया में खेलकूद का आयोजन किया गया इस दौरान प्राथमिक,माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर के बच्चों ने अपने वर्ग के लिए निर्धारित खेलों में भाग लेकर शानदर खेल प्रदर्शन किया जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विकासखंड स्तर पर सहभागिता हेतु टीम बनाई गई | कार्यक्रम में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र बिछिया एच.एस. मरावी, विकासखंड अकादमिक समन्वयक के. सी. पटेल, संकुल प्राचार्य अजय कुमार पटेल शामिल रहे जिनमें सी एम.राईज. से रामकिशोर भांडे के द्वारा बच्चों का परिचय अधिकारियो से कराया गया कार्यक्रम में मुकेश कुमार पटेल पी टीआई,संतोष कुमार पटेल उच्च श्रेणी शिक्षक एवं निर्णायक छात्रावास अधीक्षक राजाराम उइके व जन शिक्षक अंजनिया रमाकांत झारिया,नर्मदा प्रसाद पटेल जन शिक्षक ओरई राजेश कुमार पटेल सहित उपस्थित शिक्षकों का विशेष योगदान रहा |

Comments (0)
Add Comment