सरकारी जमीन पर हो गया अवैध कब्जा, शिकायत के बाद भी प्रशासन औऱ जिम्मेदार मौन

प्रशासन के संरक्षण से लगातार बड़ रहें,अवैध कब्जे

रेवांचल टाइम –मध्य प्रदेश सरकार अवैध कब्जों और कब्जेधारियों के ऊपर सक्त कार्यवाही करने की बात करती है मगर जिला स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों के कारण सरकारी भूमि पर कई वर्षों से लगातार अवैध कब्जे और अतिक्रमण होते जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

किसके संरक्षण में पीडब्ल्यूडी की भूमि में हो रहा कब्जा..

जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए जाने वाले रास्ते व वन स्टाप सेंटर से सटकर ओपनजीम पार्क के सामने किसी असामाजिक तत्व ने अवैध कब्जा कर अपना पक्का निर्माण जिसमें दुकानें का निर्माण शुरू किया था जिसकी नींव खोदे जाते समय से शिकायत की जा रही हैं ।

जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग के कैंपस में निवास करने वाले लोगों द्वारा 07/02/2023 को कलेक्टर कार्यालय सिवनी में शिकायत की गई थी। शिकायत होने के बाद कुछ दिन कार्य बंद रहा फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसकी दिनांक 26/09/2024 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिकायत की गई है मगर जांच और कार्यवाही के नाम पर कुछ दिन काम बंद करवा दिया जाता है और जांच दल के जाते ही कार्य पुनः शुरू हो जाता है जो आज लेंटर तक पहुंच गया है।

कहीं राजनीतिक संरक्षण तो नहीं?

अवैध अतिक्रमण से कुछ ही दूरी में एक राजनीतिक दल का कार्यालय भी है मगर न यह अतिक्रमण राजनीतिक दलों को दिख रहा न अधिकारियों को। कुछ लोग तो राजनीतिक संरक्षण होने की भी बात कह रहे है।राजस्व विभाग सिवनी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग सिवनी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा जिससे राजनीतिक और विभागीय संरक्षण होना प्रतीक होता है।

वही नगर पालिका परिषद सिवनी के सूत्र बताते है की नगर पालिका के राजस्व विभाग द्वारा गुपचुप तरीके से इस भूमि को रसूखदार लोगों को बाटी गई है,सरकारी कैंपस में सरकारी बंगला के आसपास कब्जा दे दिया गया। वहीं शहर के गरीबों को शहर से 3–4 किलोमीटर दूर भूमि दीगई है।

Comments (0)
Add Comment