रेवांचल टाईम्स – मंडला नगर की प्रतिश्ठित शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु उ.मा. विद्यालय मंडला में विद्याभारती योजना के अनुसार विद्याभारती के क्षेत्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह जी परिहार, प्रादेशिक सह सचिव नितिन चौधरी जी व प्रांत प्रमुख श्री शिवानंद जी सिन्हा, विभाग समन्वयक श्री मनोज पूरी गोस्वामी का दो दिवसीय प्रवास संपन्न हुआ।
उक्त अधिकारियों के प्रवास के दौरान वंदना सत्र में प्रेरक उद्बोधन में भैया बहनों को उन्होंने बताया कि हमारे जीवन के लक्ष्य परिणाम के साथ-साथ प्रामाणिकता पर भी जाना चाहिए सेवा भावि एवं समाज हित उत्थान ऐसे कार्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने छोटी-छोटी चीजों को राष्ट्रीय उत्थान एवं समाज उत्थान से प्रेरित उदाहरण के साथ भैया बहनों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियाॅ, जिला टोली बैठक, रानी दुर्गावती शिक्षा प्रबंध समिति की प्रबंधकारिणी की बैठक एवं शाम को आचार्य परिवार की बैठक रानी दुर्गावती सभागार में रखी गई।
जिला टोली बैठक में प्रमुख रूप से श्री राजीव वर्मा जिला सचिव, किशोरी लाल साहू जी सह जिला सचिव, व्यवस्थापक श्री राजेश ज्योतिषी, केशव शिक्षा समिति सदस्य चंद्र प्रकाश वर्मा जी ग्राम भारती जिला समन्वयक सुभाष यादव जी वनांचल जिला संयोजक रवि परते संस्कार केंद्र जिला प्रमुख प्रदीप यादव एवं जिला केंद्र प्राचार्य कमलेश अग्रहरि उपस्थित रहे।
आचार्य परिवार के बीच अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह जी परिहार ने विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिरो की समाज में स्थापित प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरो में संस्कारयुक्त शिक्षा एवं राष्ट्र प्रेम से भरे हुए संवेदनशील नागरिकों को तैयार किया किया जाता है। पूरे प्रवास के दौरान प्रमुख रूप से प्रफुल्ल मिश्रा जी योगेश श्रीवास्तव जी विनोद सुरेश सर जी रेखा चौरसिया जी एवं समिति सदस्य एवं आचार्य परिवार की उपस्थिति एवं सक्रियता के साथ समस्त आचार्य परिवार की उपस्थिति सहयोग रहा।
अंत में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला द्वारा सरस्वती संस्कार केंद्र बड़ी खैरी में सेवा बस्ती में संचालित संस्कार केंद्र अवलोकन हेतु समिति सदस्य योगेश श्रीवास्तव जी संस्था प्राचार्य कमलेश अग्रहरि एवं संस्कार केंद्र के जिला प्रभारी प्रदीप यादव उपस्थित रहे और अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए संस्था प्राचार्य ने इसी तरह अधिकारियों से समय समय पर मार्गदर्शन प्रदान करने का आग्रह किया ।