दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर मार्केट इलेवन के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला रविवार जेआरसी ग्राउंड में नैनपुर और पुणे डायमंड के बीच खेल। गया। जैसा की उम्मीद लगाई जा रही थी कि फाइनल मैच में दोनों ही टीमों की ओर से प्रयास से मैच रोमांचक स्थिति पर होगा वही देखने को मिला। मैच के दौरान दोनों ही टीमों द्वारा किसी भी प्रकार का गोल नहीं किया गया।आखिरकार नैनपुर ने पुणे डायमंड को हराकर पेनल्टी शूट आउट में विजय हासिल की। दोनों ही टीमों को उपस्थित दर्शकों द्वारा भारी समर्थन मिला। दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि एसपी मंडला रजत सकलेचा एसडीओपी नैनपुर नेहा पचेसिया नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी रहे। प्रथम पुरस्कार स्वर्गीय उत्तम पटेल की स्मृति में उनके पुत्र जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा 51000 हजार दिया गया, द्वितीय पुरस्कार स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सोनी जी की स्मृति में उनके पुत्र नीरज सोनी द्वारा 25000 एवं अन्य पुरस्कार दिया गया। साथी विशेष सहयोग स्वर्गीय हितेश खंडेलवाल की स्मृति में पिता जुगल खंडेलवाल द्वारा दिया गया। समिति के सदस्य मार्केट इलेवन टीम मैनेजर सत्य प्रकाश सोनी, नितिन ठाकुर, मोहित झरिया, शैंकी नारंग, वसीम खान, विशाल मर्सकोले, समीम खान ,राशिद,तस्लीम, रिंकू, राजू विश्वकर्मा, शिवम पटेल, विकास वरकडे, पवन कुमार नंदा,निशु,संदीप,लखन, समीर, आनंद, रॉबिन, चुन्नी खंडेलवाल, अनुरुद्ध मुदलियार, प्रद्युम्न, सालू अली, समिति द्वारा सभी दानदाताओं एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया गया।