नगर परिषद की मौन से अवैध कब्जे धारियों के है हौसले बुलंद, सरकारी जमीन पर हो गया अवैध कब्जा, परिषद के जिम्मेदार आख़िर क्यों है, मौन…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले बेजा अबैध अतिक्रमण सरकारी भूमि में जारी है और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौन साधे हुए सब गांधी जी के बंदर बन के देख रहें हैं, औऱ कही न कही इसके पीछे निजी स्वार्थ के चलते ये सब ही संभव हो सकता हैं।
वही मध्य प्रदेश सरकार अवैध कब्जों और कब्जेधारियों के ऊपर सक्त कार्यवाही करने की बात करती है मगर नगर परिषद स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों के कारण सरकारी भूमि पर कई वर्षों से लगातार अवैध कब्जे और अतिक्रमण होते जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

किसके संरक्षण में सरकारी भूमि में हो रहा कब्जा..

बम्हनी बंजर नगर परिषद के बिछुआ मार्ग में किसी असामाजिक तत्व ने अवैध कब्जा कर अपना पक्का निर्माण करना सुरु कर दिया है और निर्माण कार्य कर रोड किनारे स्थित में ही जिसमें दुकानें का निर्माण शुरू किया है जिसकी लगभग 3 फिट दीवाल और सीमेंट की लगभग 07 बीम भी बना दी गई है जानकारी प्राप्त अनुसार बम्हनी नगर के कुछ किसानों ने नगर परिषद बम्हनी और तहसील कार्यालय में भी शिकायत की है । जिसकी शिकायत जहाँ अतिक्रमण किया गया है वही के आजु बाजू के किसानों ने नगर परिषद कार्यालय में शिकायत की गई थी। शिकायत हो होने के बाद कुछ दिन कार्य बंद रहा फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसकी तहसीलदार अधिकारी को शिकायत की गई है मगर जांच और कार्यवाही के नाम पर नोटिस दिया गया और कुछ दिन काम बंद करवा दिया गया और नगर परिषद के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की जांच दल के जाते ही कार्य पुनः शुरू हो जाता है जो कुछ अधिकारियों की संरक्षण से बम्हनी नगर परिषद की शनिवार एवं रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण शनिवार एवं रविवार को निर्माण चालू कर दिया जाता है जब अधिकारियों को कॉल के माध्यम से जानकारी दी जाती है तो शासकीय अवकाश का बहाना बनाकर कोई नहीं आ पाते है और निर्माण कर शनिवार एवं रविवार को ही 2 दिन चलता ही रहता है*

कहीं राजनीतिक संरक्षण तो नहीं ?

नगर परिषद बम्हनी बंजर के बिछुआ मार्ग में अवैध अतिक्रमण के सामने ही एक निर्माण कार्य और हे जहाँ की सूत्रों से जानकारी आ रही है की उसे स्थान पर देसी एवं विदेशी व कच्ची शराब बिठाकर पिलाई जाती है और भी है

जिले के कलेक्टर का नहीं हो रहा बम्हनी नगर में निर्देशों का पालन

बम्हनी बंजर बिछुआ रोड में अतिक्रमण कर खोली जा रही रोड किनारे मांस मछली एवं मुर्गा मुर्गी की दुकान जहाँ उस रोड से सैकड़ो गांव ग्राम के रहवासी एवं ग्रामवासी और स्कूल के छात्राओं का आना-जाना 24 घंटे लगा रहता है और रोड किनारे ही मांस मछली, मुर्गा मुर्गी के मांस की दुकान खोल कर किया रहा रहा व्यापार,

शासन प्रशासन बैठे शांत

शासन प्रशासन को सब कुछ मालूम होने के बाद भी कोई कार्यवाही न कर ग्रामीण एवं किसानों में आक्रोश दिखाई दे रहा कुछ लोग तो राजनीतिक संरक्षण होने की भी बात कह रहे है।

तहसील कार्यालय एवं नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा जिससे राजनीतिक और विभागीय संरक्षण होना प्रतीक होता है। नगर पालिका परिषद बम्हनी बंजर के सूत्र बताते है की नगर पालिका के कुछ अधिकारियों के विभाग द्वारा गुपचुप तरीके से इस भूमि को रसूखदार लोगों को बाटी गई है, सरकारी जमीन को मांस मछली मुर्गा मुर्गी व्यवसाय के लिए एक अनजान व्यक्तियो के आसपास में कब्जा दे दिया ,वहीं बम्हनी बंजर नगरवासियों को गरीबों के पास भूमि है पर आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है

बम्हनी बंजर नगर परिषद बिछुआ के मुख्य मार्ग पर जो बम्हनी,बिछुआ,सर्री,जैदपुर,और भी अन्य ग्राम आते है जो इसी मार्ग से आना जाना लगा होता है नगर परिषद के बिछुआ मार्ग पर सड़क के किनारे लाखों रुपए खर्च करने के बाद अवैध अतिक्रमण कर बिछुआ रोड में सरकारी जमीन में किया जा रहा अवैद्य कब्जा जो कि गई है वही जमीन से यहां के नगरवासियों और किसान इस जमीन से ही आना जाना कर खेत की तरफ उपयोग कर आना जाना करते आ रहे हे !

अतिक्रमण कर रोड किनारे खोली गई मांस, मछली मुर्गा मुर्गी की दुकान उसे रोड से हजारों आदमियों का आना जाना छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा होता है सवाल यह है की खुले में मुर्गा मुर्गी, माँस, मछली विक्रय पर प्रतिबंध है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे तिरपाल और तंबू जैसे कोई भी मांस मछली की दुकानों को हटाए जाने के सप्त निर्देश दिए गए हैं नगर परिषद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा निर्देश का पालन उढ़ाई जा रही निर्देशों की धज्जियां ,बम्हनी बंजर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी आखिर इस अवैध अतिक्रमण को क्यों नहीं हटा पा रहे है और निर्देशों का पालन क्यों नहीं हो पा रहा ।

लेकिन कुछ लोगों द्वारा आने जाने वाले मार्ग पर की जगह पर कब्जा कर रहें हैं और खुलेआम मांस मछली मुर्गा मुर्गी की दुकान खोली जा रही है जिससे यहां के रहवासियों एवं छात्र छात्राएं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बम्हनी नगरवासियों का कहना है, कि अभी लगभग 1 महीने ही यह अतिक्रमण का कार्य लगातार शुरू है और जिम्मेदार देख कर भी अनदेखी कर रहें है साथ ही कुछ लोगों द्वारा यहां कब्जा करना शुरू कर दिए हैं और अतिक्रमण कर खुलेआम मांस मछली की दुकान भी खोली जा रही है जबकि यहां रोड किनारे इस तरह के अवैध कामों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करके अतिक्रमण धारी को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।
वही जिसकी शिकायत नगर परिषद बम्हनी बंजर और तहसील कार्यालय को की गई हैं। फिर भी बने अभी तक कोई अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटवाया गया।

Comments (0)
Add Comment