पी डब्ल्यू डी की सड़क पर ग्राम पंचायत नियम विरुद्ध बना रही नाली पंचायत की अनदेखी, बिना सोल्डर बनाये बनाई जा रहा नाली निर्माण…

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पंडरिया में साईं कालोनी में मनमाने तरीके से नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि सी सी सड़क का कार्य की पी डब्ल्यू डी विभाग के द्वारा किया गया उस कार्य में पंचायत को अनुमति अभी तक पीडब्ल्यूडी ने भी नहीं दी है बावजूद इसके पंचायत प्रशासन तथा ग्राम के कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है औऱ नियम विरुद्ध नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि उक्त नाली निर्माण कार्य के पहले बनी सड़क में दोनों ओर सोल्डर बनने थे फिर नाली का निर्माण किया जाना था पर कुछ लोगो को फायदा पहुँचाने के लिए सब नियम कानून शिथिल कर मनमाने तोर तरीके से कार्य किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बनके सब कुछ देख रहे है और कही न कही अपनी नोकरी बचाने चुप बैठे नज़र आ रहें हैं।

सोल्डर छोड़े बिना नाली निर्माण

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाली निर्माण कार्य में लापरवाही इस कदर बरती जा रही है जिसका कोई हिसाब ही नहीं है, ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अपनी मनमर्जी के चलते सड़क में सोल्डर छोड़े बिना निर्माण कार्य करा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में बड़ी समस्या का सामना पड़ सकता है।

पीडब्ल्यूडी की नहीं मिली अनुमति, बावजूद कार्य धड़ल्ले से है जारी…

वही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस निमार्ण कार्य को करने की अभी तक कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है, बावजूद इसके पंचायत अपनी मनमर्जी कर के ठेकेदार से उक्त कार्य करवा रही हैं जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पी डब्लू डी के अधिकारियों को दी जा चुकी है इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है विभाग के जिम्मेदार आकर उन्हें मना भी कर रहे है पर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपना रौब दिखा कर कार्य जारी करने की हिम्मत दे रहें है।

हो सकती है बड़ी दुर्घटना

वही आगामी समय में नारायणगंज के लिए आने वाली मुख्य सड़क पर सड़क से ही सटाकर नाली का निर्माण पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है, जबकि उक्त सड़क में रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है अगर सोल्डर नहीं बनाया जायेगा तो बस और भारी वाहनों को क्रोसिंग में अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और भविष्य में कभी भी अप्रिय घटना भी होने की आशंका बनी रहेगी।

इनका कहना
हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की परमीशन नही दी गई बगैर सोल्डर बनाये नाली का निर्माण किया जा रहा है अगर देढ़ मीटर छोड़कर नाली का निर्माण कराया जाता है तो परमीशन दी जायेगी।
एम के खान
एस डी ओ पी डब्ल्यू डी निवास
मेरी इस सम्बंध में एस डी ओ सर से बात हुई थी मैने कार्य को रिक्वेस्ट किया था लाइन एलाईमेंट् दे दीजिये आप जहां से बोलेगे हम वहां से बना देंगे अभी कोई काम नही हुआ है सिर्फ अर्थवर्क का काम हुआ है।
उपासना बघेल
उपयंत्री नारायणगंज मंडला

Comments (0)
Add Comment