रेवांचल टाईम्स – मंडला, आज दिनांक 11/11/24 विधिक जागरूकता शिविर सी एम राइस स्कूल घुटास में आयोजित किया गया। जिसके तहत कक्षा 9 वी कक्षा 12 वीं के छात्र/छात्राओं को पॉक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी गई । आज के इस कार्यक्रम में सिविल न्यायालय भुआ बिछिया की न्यायाधीश महोदया श्रीमती मीनल गजबीर द्वारा सभी को संबोधित किया गया। पैरालीगल वालेंटियर तारेंद्र कुमार झरिया । सी एम राइस स्कूल घुटास के प्राचार्य श्रीमती बघेल मैडम मांडवे सर जी गणेश उईके, समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे ।