ग्रामीणों की सूचना पर लफरा में बड़ी कार्रवाई- पुलिस ने पाँच प्रकरण किए दर्ज

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना बम्हनी में दिनांक 30.05.2025 को ग्राम लफरा की कुछ जागरूक महिलाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर सूचना दी थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा है, जिससे सामाजिक वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है एवं बच्चों का भविष्य भी खतरे में है।
इस सूचना पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला मण्डला एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) नैनपुर के के निर्देशानुसार थाना बम्हनी एवं थाना नैनपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम लफरा में दिनांक 30.05.2025 को अवैध शराब के विरुद्ध रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए विभिन्न व्यक्तियों के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं देशी/विदेशी मदिरा बरामद की गई। इस दौरान कुल 05 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। मंडला पुलिस द्वारा नशे के संबंध मे प्राप्त सूचना पर इसी तरह की त्वरित कार्रवाई लगातार की जावेगी।

Comments (0)
Add Comment