दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। व्रती नगरी पिंडरई में परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज, ऐलक श्री निश्चय सागर जी महाराज,ऐलक श्री निजानंद सागर महाराज के सानिध्य में 22 से 28 नवंबर भव्य जिन बिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। इस पंच कल्याणक में वाणी भूषण ब्रह्मचारी विनय बंडा प्रतिष्ठाचार्य के रूप में उपस्थित रहेंगे। विनय के कुशल मार्गदर्शन में व्रती नगरी का चौथा गजरथ महोत्सव आयोजित होगा। इस भवयातिभव्य पंच कल्याणक का शुभारंभ अनिल जोशी के परिवार के ध्वजारोहण के साथ होगा। भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य प्रताप हलवाई, ज्योति को प्राप्त हुआ वहीं पदम भूषण ,श्रद्धा भूषण सौधर्म इंद्र एवं शची इंद्राणी बन कर भगवान के पांच कल्याणक मनाएंगे।आनंद, मीनू कुबेर इंद्र बन कर इस भव्य महोत्सव में रत्नों की वर्षा करेंगे। इस दौरान मुन्नी बाई बरगी वालों का परिवार राज श्रेयांश बनकर आदि सागर मुनिराज को प्रथम आहार कराने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। ज्ञातव्य है कि पूर्व में 1996 में पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में इस नगरी में प्रथम गजरथ महोत्सव ऐतिहासिकता के साथ सम्पन्न हुआ था। यह पूज्य श्री सानिध्य में द्वितीय बार पंच कल्याणक होने जा रहा। इस ऐतिहासिक पंच कल्याणक महोत्सव में पंच कल्याणक के अध्यक्ष सिंघई प्रमोद ने पूरे भारत वर्ष की जैन समाज,जिला पंचायत,ग्राम पंचायत को सविनय आमंत्रित किया है। सभी जन पधार कर हमारा आथित्य स्वीकार करें।