ग्राम पंचायत भवन बजाग माल के आसपास फैला कचरे का अंबार नजदीकी मार्ग पर बारह महीनों पटा रहता है कचरा पानी में समाहित हो रही गंदगी ,नाले का पानी हो रहा दूषित

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग मुख्यालय की ग्राम पंचायत बजाग माल में जिम्मेदारों की अनदेखी से पंचायत भवन के आसपास ही कचरे कूड़े का अंबार लगा हुआ है आलम यह है पंचायत भवन के नजदीक बस्ती को आवास मोहल्ले से जोड़ने वाले मार्ग पर ही सड़क के दोनो ओर गंदगी बजबजा रही है जिससे बीमारी पनपने का खतरा बना हुआ है यहां पर सड़क के आसपास फैले कचरे की वजह से लोग भी अब इस मार्ग से आवाजाही करने में कतराने लगे है आमजनों को इस मार्ग से गुजरते वक्त नाक बंद कर जाना होता है बजाग माल के ग्राम पंचायत भवन के आसपास ही भारी भरकम कचरा पटा हुआ है बस्ती से आवास मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर बजरंगी नाले के समीप लोगो के घरों से निकाला हुआ निस्तार किया कचरा चारों तरफ फैला हुआ है सड़क के इर्द गिर्द सड़ी गली सब्जियां ,खराब खाद्य पदार्थ ,कागज,पॉलीथिन और अनेक किस्म का कचरा सड़ांध मार रहा है कभी नष्ट न होने वाले पॉलीथिन को मूक मवेशी अपना निवाला बना रहे है जिससे उनके जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है इसी स्थान पर ग्राम पंचायत के द्वारा नाडेप योजना से कचरा घर भी बनवाया गया है परंतु जबसे इसका निर्माण हुआ हुआ है तबसे इसमें जमा कचरे को आज तक साफ नहीं किया गया।ओर कूडादान भर जाने के कारण लोग सड़क पर ही कचरा फेक रहे है ग्राम पंचायत भवन के पीछे भी तमाम किस्म का कचरा फैला हुआ है पंचायत भवन के पीछे की तरफ एक नाला भी बहता है जहां लोगो के द्वारा फेंकी हुई खराब सामग्रियां इसी नाले के पानी में समाहित हो रही है दीपावली पर्व के दौरान भी यहां पसरे कचरे को साफ नहीं कराया गया है जिसे देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने कचरे को कुछ हद तक जला दिया था बावजूद इसके यहां फैला हुआ कचरा अभी समाप्त नहीं हुआ है
स्वच्छता का राग अलापने वाली ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही है ना ही जिम्मेदार ग्राम पंचायत के वार्ड मोहल्ले की साफ सफाई में रुचि दिखा रहे है बीते दिनों गांव मोहल्लों में सफाई को लेकर सितंबर से अक्टूबर माह में एक पखवाड़े का स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया था ।परंतु इसका असर मुख्यालय की ग्राम पंचायत में देखने को नहीं मिल रहा है नतीजतन वार्ड मोहल्ले तो दूर की बात है पंचायत भवन के नजदीक ही कचरे के ढेर लगा हुआ है

Comments (0)
Add Comment