रेवांचल टाईम्स – वेटनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित प्रथम विज्ञान मेले में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के कार्यों की प्रदर्शनी चार दिनों तक लगाई गई।जिसमे हजारों छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया।विश्वविद्यालय के कौशल विकास संस्थान ने बांस से निर्मित सामान,फैशन डिजाइन,इंटीरियर डिजाइन के बने हुए सामग्री,एल ई डी बल्ब का निर्माण और सुधार करने की प्रदर्शनी साथ ही साथ साइकोमेट्रीक लैब से सम्बंधित प्रदर्शनी लगाई गया।कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा निर्मित केंचुए की खाद,फार्मेसी विभाग के द्वारा निर्मित जैल और मॉडल लगाए गए, डी आई सी,भौतिकी और बायोसाइंस विभाग के विभिन्न मॉडल लगाए गए थे।
उक्त मेले में संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र के उच्च शिक्षा के क्षेत्र कार्य करने वाले कुल 17 विश्वविद्यालय और कॉलेजों ने अपने अपने संस्थान के उत्कृष्ट मॉडल और प्रदर्शनी लगाई जिसके मूल्यांकन टीम ने निरीक्षण के पश्चात मूल्यांकन किया गया जिसमें वेटनरी यूनिवर्सिटी ने प्रथम,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने द्वितीय और शंभूनाथ विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में हुए पुरस्कृत मेले के समापन समारोह में वर्चुअल रूप से माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव,लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह,महापौर जगत बहादुर सिंहअन्नू, सांसद अशीष दुबे, विज्ञान भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री अंकित राय, महाकौशल विज्ञान परिषद के अध्यक्ष प्रो एस पी गौतम,एम पी सी एस टी के महानिदेशक अनिल कोठारी,सचिव प्रभात दुबे संचालन डॉ निपुण सिलावट राजेश पाण्डेय की उपस्थिति में विश्वविद्यालय माननीय कुलगुरु प्रो राजेश कुमार वर्मा जी,प्रो सुरेंद्र सिंह, प्रो अखिलेश पांडे, कार्यपरिषद सदस्य चंद्र शेखर के साथ विश्वविद्यालय द्वारा नामित मेले के प्रभारी डॉ अजय मिश्रा ने मंच पर पहुंच कर पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डॉ रेणु पाठक,डॉ दिव्या सिंह, डॉ रोहित पांडे,डॉ श्वेता तिवारी,सुश्री भावना यादव,डॉ एस पी त्रिपाठी,डॉ धीरेंद्र मौर्या,डॉ हरीश यादव,डॉ मीनल दुबे, सुश्री प्रियंका सिंह, डॉ सुनील चौधरी, डॉ शैलेश प्रशाद,मो जावेद खान,डॉ अभिजीत गर्ग, डॉ वाशिद खान,शिवम् तिवारी, मोनिका गौतम, रचना मिश्रा सोमपाल सिंह, टीका राम सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।