जनपद में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सुस्त रवैया के चलते दिन व दिन जनपद में बढ़ रहा भ्रष्टाचार सरपंच सचिव उपयंत्री सौरभ पहोरा के हौसले हो रहे बुलंद
एक नहीं दो नव निर्माण में खुल्ला भ्रष्टाचार मिली भगत ने सरकारी खजाने को लूटा
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जमकर मचा भ्रष्टाचार पंचायत सचिव सरपंच उपयंत्री हमेशा रहे विवादों के घेरे में एक ओर सरकार मनरेगा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और विकास को ध्यान में रखते हुए भरपूर राशि उपलब्ध कर रही है परन्तु वर्तमान में मनरेगा योजना क्षेत्र विकास से कोसों दूर मात्र कार्य मैं सलग्न अधिकारी कर्मचारी और अवैध ठेकेदारों के विकास तक सीमित हो गई है मनरेगा भ्रष्टाचार का जिले में दूसरा नाम हो गया है ताजा मामला जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीगडहरी का है जहां मनरेगा के तहत एक ही नाला में दो चैक डेम का निर्माण हुआ और तो और दोनों डेम् में लगात राशि या कोई भी अन्य जानकारी नहीं दर्शाया गया है सूत्रों की माने तो करीब 2023/24 में चेक डैम निर्माण कार्य किया गया था परंतु उपर्युक्त निर्माण कार्य में सरपंच पति और सचिव सहित उपयंत्री जनपद के अन्य जिम्मेदारों की आपसी साठगांठ के कारण चेक डेम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है जहां पर आप देख सकते हैं कि चेक डैम में जगह जगह से पानी के बुलबुले का रिसाव लगातार जारी है और बारिश का पानी रुकते ही जगह-जगह से और बड़े दरार पढ़ने के साथ-साथ पानी के गुब्बारे फोड़ कर बाहर बहने लगेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शहपुरा जनपद के ग्राम पंचायत में वितीय वर्ष 2023_ 24 में चेक डैम निर्माण स्वीकृत हुआ और निर्माण भी हुआ परंतु जानकारी अनुसार उपयंत्री सौरभ पहोरा घर में बैठे-बैठे ही मूल्यांकन करते हैं इन्हें किसी का कोई डर नहीं है क्या करें आखिर गांधी जी के आगे तो सभी नतमस्तक हैं सहित अन्य जिम्मेदारों ने कार्य को गैर जिम्मेदार पंचायत के हाथों कर दिया कार्य में तय स्टीमेट को दरकिनार कर कार्य करवाया गया है उक्त निर्माण कार्य में प्लैथ फाउंडेशन कार्य में खुदाई बिना किये नीव डाल दि गई बिना वाइब्रेटर के ही निर्माण कार्य करा दिया गया है साथ ही निर्माण में हेण्ड ब्रोकन गिटटी का प्रयोग किया गया है निर्माण कार्य में बोल्डर भी भर दिये गये हैं बिना की बीम और टो वाल के एप्रोन का निर्माण कर दिया गया जिस कारण निर्माण कार्य एक ही बारिश होते धराशाई नजर आएगा
इनका कहना है
मौके पर मुआयना करने पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया उपयंत्री काम देखने कभी नहीं आए वही मिस्त्री लोग भी लीपा पोती कर दिए है
सरपंच चम्पा बाई धुर्वे सचिव राधा बट्टी ने मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया वही से जानकारी लेना चाहा गया तो