रेवांचल टाइम्स – मंडला, यूं तो जिला मुख्यालय में अंग्रेजी शराब की दुकाने बंद कर दी गई है फिर भी मुख्यालय के नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री गली गली कुचियो के माध्यम से बेची जा रही है लेकिन दीपावली के कुछ दिन पूर्व से आबकारी विभाग के द्वारा अंग्रेजी एवं देशी कच्ची शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम्य में मंडला आबकारी टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही जारी रखते हुए दिनांक 21-11-2024 की दरम्यानी रात मंडला के शहरी क्षेत्र में गस्त के दौरान ग्राम बडी खैरी मुश्ताक कालोनी थाना मंडला स्थित मकान में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई जहाँ पर विदेशी शराब गोवा व्हिस्की 10 पेटी, एमडी नंबर वन रम की 10 पेटी जीनियस व्हिस्की की दो पेटी एवं ओल्डमंक रम की एक पेटी कुल शराब 203.76 लीटर अवैध विदेशी शराब्र जप्त की गई मौके पर मकान में रखी विदेशी शराब के साथ शिवम मसराम ग्राम हिरदेनगर तथा पवन वाटिया ग्राम केरेगांव जिला मंडला उपस्थित पाए गये। अवैध रूप से शराब रखनेवाले दोनों आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34-2 के अंतर्गत मामला दर्जकर आरोपीयो को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के अधिकारी – कर्मचारी शामिल रहे।