रेवांचल टाईम्स – मंडला युवा चितंक, महाकौशल विकास के कार्यकर्ता गौरव सिंह ठाकुर निवासी खड़देवरा, पदमी चौराहा एवं समाजसेवी कन्हैया ठाकुर पत्रकार द्वारा द्वारा जारी विज्ञप्ति में शासकीय बस स्टेण्ड की स्थापना को लेकर प्रशासन के समक्ष अपने दृष्टिकोंण को निम्नानुसार प्रस्तुत किया गया है। जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय बस स्टैण्ड मण्डला (क्षेत्र लगभग 01 हेक्टे.) यातायात समस्या से ग्रसित होने पर विस्थापन हेतु जिला प्रशासन द्वारा, अनेक स्थलों पर बस स्टैण्ड स्थापना पर विचार किया जा रहा है। मंडला जिले की मुख्य नदी नर्मदा में पिछले दशकों में झूला पुल, पीपरपानी पुल, बंजरपुल (निर्माणाधीन) का विकास होने पर, मंडला के दक्षिणोत्तर में स्थित प्लानिंग एरिया के ग्रामों का सीधा संबंध शहर से हो गया है। हाल ही में सैंकड़ों ग्रामीणों की मांग पर जिला मुख्यालय से लगभग 05 कि.मी. की दूरी पर नेशनल हाईवे क्रमांक 30. अवंति बायपास ग्राम खड़देवरी पीपरपानी पर स्थित, शासकीय भूमि, (लगभग क्षेत्रफल 2.89 हेक्टेयर ग्राम सेवा भूमि) पर बस स्टैण्ड का निर्माण प्रशासन के समक्ष विचारणीय है। शहरी क्षेत्र के विस्तार अंतर्गत मण्डला शहर, दक्षिण-पश्चिम से तीन ओर नर्मदा नंदी से घिरा हुआ क्षेत्र है, जिसके कारण पिछले कई वर्षो तक मण्डला शहर का फैलाव उत्तर की ओर जबलपुर रोड में हुआ है, इन क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम बिछिया, लालीपुर, कटरा, बिनैका आदि स्थित है। पुराने शहर में फतेह दरवाजा से मुख्य बाजार सराफा, बुधवारी का फैलाव नर्मदा नदी से सीमित होने के कारण दक्षिण पार शहर का फैलाव पूर्णतः रूक गया था। नर्मदा तट पर बने किला घाट, बैद्यघाट एवं रंगरेज घाटों द्वारा आवागमन का साधन सिर्फ बडी नौकाओं द्वारा हुआ करता था। नर्मदा नदी में विगत वर्षो में लगातार 03 बड़े पुल निर्माण से, नदी पार लगे प्लानिंग एरिया के क्षेत्र रामबाग, पुरवा पीपरपानी, सूरजकुंड खड़देवरी ग्रामों का सीधा जुड़ाव, शहर के पुराने मुख्य बाजार बुधवारी, जिला मुख्यालय, एवं महराजपुर (रेल्वे स्टेशन) से हो गया है जिस कारण इन क्षेत्रों में शहरीकरण तीव्र गति से हो रहा है। मुख्य कार्यालय गंतव्य व्यवस्था में उपरोक्त विचारित स्थल से जिला मुख्यालय, जिला न्यायालय, चिकित्सालय, उत्कृष्ठ विद्यालय, रेल्वे स्टेशन महराजपुर, रा.दु.महाविद्यालय, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, लॉ कालेज, आईटीआई, कृषि मंडी इत्यादि कार्यस्थल, सरल मार्गो से 7-8 कि.मी. की दूरी पर सुगमतापूर्ण पहुंच पर है। विचारित स्थल, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का खटिया गेट (नागपुर रोड) एवं सरही गेट (रायपुर रोड) लगभग 35 कि.मी., रामनगर मोतीमहल-15 कि.मी., काला पहाड-05 कि.मी., चौगान एवं रानीमहल-16 कि.मी., नर्मदा-बंजर संगम घाट महराजपुर-04 कि.मी., सिद्ध घाट बैनगंगा नदी-35 कि.मी. इत्यादि दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलो का केन्द्र बिन्दु है। यह स्थल खुजराहो-बांधवगढ़-चित्रकूट-अमरकंटक-कान्हा नेशनल पार्क पर्यटन लिंक रोड से मात्र 01 कि.मी. की दूरी पर है। यातायात व्यवस्था के अंतर्गत यह स्थल, जबलपुर, रायपुर, नागपुर, बालाघाट, लखनादौन, डिण्डौरी बिलासपुर सिवनी, घंसौर का जंक्शन है, इन शहरों से आने वाले सभी प्रकार के हल्के, भारी वाहनों का आवागमन, मुख्य शहर के अंदर प्रवेश किये बिना अन्यत्र दिशाओं में सुचारू रूप से संभव हो पावेगा। मंडला शहर का विकास एवं आगामी 25 वर्षो के रोडमेप के दृष्टिगत, व्यापक लोकहित में जन आकांक्षाओ के अनुरूप “विचारित स्थल, नेशनल हाईवे क्रमांक 30, अवंति बायपास खड़देवरी” को शासकीय बस स्टैण्ड के रूप में स्थापित करना अति महत्वपूर्ण है।