बिछिया अस्पताल की घोर लापरवाही, से युवक की गई जान जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर डॉक्टर ने कहा जाओ पोस्मार्टम कराओ

बिछिया / मंडला जिले ने जो न हो सो कम है ऐसा ही एक मामला भुआ बिछिया – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोर लापरवाही सामने आई है जानकारी अनुसार चिंगरिया निवासी पुष्पेंद्र यादव उम्र करीब 19 वर्ष पिता गणेश यादव का निवासी चांगरिया से मोटर साइकिल से आ रहा था जिसके साथ उसका छोटा भाई अजय यादव भी साथ में था तभी हरदू पेड़ के सामने पुष्पेंद्र और अजय यादव को एक मोटर साइकिल चालक ने साधारण टक्कर मार दी जिसके बाद पुष्पेंद्र और अजय यादव को इलाज के लिए बिछिया अस्पताल लाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ऊईके ने पुष्पेंद्र यादव को बगैर छुए ही मृत घोषित कर दिया गया और पुष्पेंद्र को मर्चुरी रूम पर रखवा दिया गया। वही आरोप है कि परिजनों को देखने तक नहीं दिया गया। कुछ देर बाद पिता गणेश के मर्चुरी रूम पर पहुंचने के बाद जब देखा गया कि पुष्पेंद्र यादव की सांसें चल रही थी जिसके बाद गणेश ने ड्यूटी पर पदस्थ डॉक्टर को जब बुलाया तो डॉक्टर के द्वारा तुरंत ही पुष्पेंद्र को ऑक्सीजन लगा दिया गया और तुरंत ही मंडला जिला चिकित्सालय रिफर करने की बात कहने लगे तभी दूसरे डॉक्टर मौके पर पहुंचे तो पुष्पेंद्र को चेक कर बतलाया कि पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी हैं। वही मृतक के पिता ने आरोप लगाया हे की डॉक्टर की घोर लापरवाही की वजह से मेरे बेटे की मौत हुई है यदि समय रहते उचित इलाज़ हो जाता तो आज ये नौबत नहीं बनती। जिसमें गणेश यादव ने बिछिया बीएमओ और स्टॉप के चलते यह घटना घटित हुई हैं जिसकी शिकायत अनुभविभागीय अधिकारी से की गई हैं।वही जब बिछिया बीएमओ सज्जन ऊईके से फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो डॉक्टर ऊईके के द्वारा रेवांचल टाइम्स की टीम का फोन ही नहीं उठाया गया।

Comments (0)
Add Comment