रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला शासकीय पुस्तकालय मण्डला में दिनॉक 26-11-2024 को संविधान दिवस का आयोजन डा0 मुकेश कुमार लाल प्रभारी ग्रंथपाल के संयोजन एवं संचालन में किया गया श्री लाल द्धारा संविधान दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एव विश्व में श्रेष्ठ भारत का संविधान अपनी व्यापकता समावेश्यिता और एतिहासिक परिपेक्ष्य के कारण विश्व मे अपनी पहचान अलग बनाए हुए है भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंम्बा लिखित सविधान है प्रारम्भ से इसमे 395 अनुछेद थे (470 से अधिक) भारतीय संविधान कठोर एवं लचीला भी है इसमे दुनिया के संविधानो के सर्वोच्च गुणो का समावेश भी है इसमे नागरिको का व्यापक मोलिक अधिकार एवं कर्त्तव्यो का भी उल्लेख है तथा ये एक जीवन्त्त दस्तावेज है अनुछेद 32 को श्री भीमराव अम्बेकर ने संविधान का ह्रदय और कहा । माननीय सुप्रीम न्यायालय ने हाल ही मे एक एतिहासिक फैसला देते हुये कहा कि संविधान से नही हटेगे धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द ।
इस अवसर पूर्व प्रोफेसर डा0 ओमप्रकाश तपा शासकीय महाविद्याालय मण्डला, अरविन्द शुक्ला पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, पूर्व जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियानर्, प्राचार्य डाइट पूर्व प्राचार्य उत्कृष्ठ रविशंकर सोनी सेवानिवृत ग्रामीण बैंक अधिकारी विद्यालय मण्डला, सुनील उइके प्रतियोगी परीक्षा प्रभारी शासकीय ग्रथालय मण्डला
वही कार्यक्रम मे नियमित पाठको की उपस्थिति रही जिनके नाम इस प्रकार है- श्वेता महान, तनुजा मरावी, पलक ताम्रकार, देवेन्द्र जंघेला, संजु पार्वे , राजेश झारिया, देवेन्द्र मसराम, आशीष यादव, रंजीता उइके, हरवंश कुमार , रूचि नागवंशी, नरेन्द्र शाह धूमकेती, दीपक मानेश्वर, सुरेन्द्र यादव,सतेन्द्र भॉवरे, प्रफुल्ल रजक, रवीना दीवान, कविता मरावी, रूपाली यादव,दिक्षा धुर्वे , राजकुमार बंटी, रणजीत, नेहा मरावी ,अनूप मरावी विकास कछवाहा ,उदित मरकाम सत्यम साहॅू कैलाश कुशराम, संजनी चक्रवर्ती , धमंेन्द्र उइके ,कोशकी धुर्व, दुर्गा तिवारी, विद्या मरावी, अनुपमा उइके,दिव्या परते सरिता धुर्वे, करण श्रीवास्तव, बादशाह कुरैशी रोहित यादव, पवन कान्त , पावर्ती मरावी , संगीता सरोते ,रंजना करचाम, चंपा मरकाम, ईशा कछवाहा, अमृता करचाम शिवा पटैल, अंयकिंत जौहरी, रानी मरावी , अरचित चौरसिया, इश्हाह माण्डवे, सौरभ शाह पट्टा, राधिका बरमैया । इस अवसर पर उपस्थित जनो को मिष्ठान वितरण भी किया गया ।