दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर भारत एक कृषि प्रधान देश है इसके बावजूद भी किसान हर फसल चाहे रवि की फसल हो या खरीफ की परेशान होता रहा है किसान की अनेक परेशानी बनी होती है कभी किसान खाद के लिए दर-दर भटकता है कभी सूखे हुए खेत पानी के लिए तरसता है फिर कभी वह बिजली की समस्या से प्रताड़ित होता है फसल आ जाने के बाद भी उसे बेचने के लिए दलालों को कमीशन देना होता है आखिर कब तक किसानों को इतनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज इसी क्रम में कल के अखबार के बाद जहां पानी की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी आज किसानों को बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर उतरना पढ़ रहा है सैकड़ो की तादाद में किसान एकत्रित होकर तहसील अध्यक्ष अवनीश ठाकुर के साथ विद्युत बिजली विभाग के समक्ष अपना ज्ञापन सौंपा। साथ ही किसानों का कहना है कि विद्युत कटौती के कारण किसानों को खेती के कार्य में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं अगर बिजली कटौती से राहत नहीं दी जाती है तो किसानों के द्वारा आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।