जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 72 आवेदकों की समस्या

 

मंडला 3 दिसंबर 2024

मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अलग-अलग अनुविभागों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं का परीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके समुचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें। जनसुनवाई में कुल 72 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जनसुनवाई में ग्राम पंचायत खम्हेरखेड़ा निवासी जाहीन फातिमा ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में, ग्राम सिमरिया निवासी शिवप्रसाद विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, साजपानी बिलगांव निवासी घंसराम तेकाम ने फौती नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया।

Comments (0)
Add Comment