हरिश्चन्द्र वरकड़े को मिला दिव्यांग प्रमाण पत्र

 

मंडला 3 दिसंबर 2024

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेष मिश्रा के निर्देश पर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण होने से आवेदक खुशी जाहिर कर रहे हैं।          ऐसा ही वाक्या मंगलवार को भी देखने को मिला। हरिश्चन्द्र वरकड़े ने कलेक्टर को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिलाने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर सोमेष मिश्रा ने सिविल सर्जन को तत्काल निर्देशित किया कि हरिश्चन्द्र का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही करें तथा आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौके पर ही हरिश्चन्द्र को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान की। हरिश्चन्द्र ने इस दौरान जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम की सराहना की।

Comments (0)
Add Comment