अधिवक्ता संघ भुआबिछिया ने आयोजित किया नि:शुल्क दंत रोग जांच व परामर्श शिविर

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला भुआबिछिया।अधिवक्ता संघ भुआबिछिया द्वारा बुधवार को निःशुल्क दंत रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।अधिवक्ता संघ कार्यालय में मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भुआबिछिया श्रीमति मीनल गजबीर ने शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में जिला चिकित्सालय मंडला में पदस्थ डाॅक्टर शिवम पटेल ने न्यायाधीश,अधिवक्तागणों,न्यायालीन कर्मचारियो,अधिवक्ता लिपिकों का मुख एवं दंत परीक्षण किया।परीक्षण उपरांत अधिवक्ता संघ द्वारा चिकित्सक के परामर्श अनुसार निःशुल्क दवाईयां,माउथ वाॅस,टूथ पेस्ट प्रदान किए गये।शिविर में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय चौरसिया सचिव पीयूष पांडेय कोषाध्यक्ष बलराम शर्मा सहसचिव नानकराम धुर्वे ग्रंथालय प्रभारी दिलीप कोर्वे अधिवक्तागण भवानी उद्दे संदीप पटेल जयप्रकाश मिश्रा रक्षा कोष्टा विनय यादव हर्षित राय रामकुमार यादव उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment