मंडला, 4 दिसंबर 2024:
जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण किया और वहां चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैनबसेरा परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसे हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखा जाए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मरीजों के परिजनों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो। साथ ही, रैनबसेरा में नियमित फॉलोअप, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, और पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, नगर पालिका के सीएमओ गजानन नाफड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए रैनबसेरा को उपयोगी और सुव्यवस्थित बनाया जाए।
यह कदम जिला प्रशासन की सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।