मंडला, 4 दिसंबर 2024:
जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय के ब्लडबैंक का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लडबैंक से प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि ब्लडबैंक में उपलब्ध मशीनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए और उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान की जा सकें। इसके अलावा, ब्लडबैंक परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने ब्लड की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए 17 दिसंबर को एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। यह शिविर जिले में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, नगर पालिका के सीएमओ गजानन नाफड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जाएं।