जंतीपुर में आरोग्यम मंडला स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण, कलेक्टर ने दिए समुचित उपचार के निर्देश

मंडला, 4 दिसंबर 2024:
जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत जंतीपुर में आयोजित “आरोग्यम मंडला” जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में सिकल सेल, कुपोषण, और आयुष्मान कार्ड से संबंधित स्टॉलों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाए और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने शिविर में मौजूद लोगों से संवाद कर शिविर में की जाने वाली 12 प्रकार की जांचों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को सर्दी, बुखार जैसी सामान्य समस्याओं के लिए नजदीकी आरोग्यम केंद्रों पर जाकर निःशुल्क उपचार कराने की सलाह दी।

इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्था का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि ग्रामीणों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से प्राप्त हों। शिविर के दौरान कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार, शिविर में उपस्थित हर व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण और निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है। यह शिविर स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Comments (0)
Add Comment